211. नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है ?
(A) पानी में आग लगाना
(B) पानी भरना
(C) पानी फेर देना
(D) पानी-पानी होना
Get Answer
(B) पानी भरना212. “रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून” में कौन-सा अलंकार है?
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) अतिशयोक्ति
(D) अनुप्रास
Get Answer
(B) श्लेष213. ‘जुगुत्सा’ कौन-से रस का स्थायी भाव है?
(A) वीभत्स रस
(B) अद्भुत रस
(C) करुण रस
(D) शान्त रस
Get Answer
(A) वीभत्स रस214. छन्द की रचना किसके द्वारा होती है?
(A) स्वर के समायोजन से
(B) गणों के समायोजन से
(C) ध्वनियों के समायोजन से
(D) इनमें से कोई नहीं
Get Answer
(A) स्वर के समायोजन से215. ‘भ्रमरगीत’ के रचयिता हैं?
(A) विद्यापति
(B) शिवसिंह
(C) सूरदास
(D) घनानन्द
Get Answer
(C) सूरदास216. ‘प्राणप्रिया’ का सही समानार्थी शब्द बताइए?
(A) सहचरी
(B) संगिनी
(C) प्रेमिका
(D) अर्द्धांगिनी
Get Answer
(D) अर्द्धांगिनी217. ‘दुरित, दुःख, दैन्य न थे जब ज्ञात, अपरिचित जरा-मरण-भ्रू पात।।’ पंक्ति के रचनाकार हैं?
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) जयशंकर प्रसाद
Get Answer
(C) सुमित्रानंदन पंत218. दिये गए विकल्पों में से ‘मारुत’ का पर्यायवाची बताइए?
(A) देवता
(B) वायु
(C) पृथ्वी
(D) तालाब
Get Answer
(B) वायु219. ‘सुहाग के नूपुर’ के रचयिता हैं-
(A) प्रेमचन्द
(B) मोहन राकेश
(C) निराला
(D) अमृतलाल नागर
Get Answer
(C) निराला220. ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?
(A) दीर्घ स्वर
(B) संयुक्त स्वर
(C) हस्व स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments
You Have Any Questions?