201. 'वह कौन-सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो' वाक्य है ?
(A) संयुक्त वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Get Answer
(B) मिश्र वाक्य202. वाक्य के घटक होते है ?
(A) उद्देश्य और विधेय
(B) कर्त्ता और क्रिया
(C) कर्म और क्रिया
(D) कर्म और विशेषण
Get Answer
(A) उद्देश्य और विधेय203. निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है ?
(A) रूपा चाहती है कि वह नौकरी करें
(B) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है
(C) वह खाना खाकर सो गया
(D) उसने खाना खाया और सो गया
Get Answer
(D) उसने खाना खाया और सो गया204. निम्न वाक्यों में से मिश्र वाक्य कौन-सा है ?
(A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा
(B) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
(C) नेताजी भाषण देकर चले गए
(D) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था
Get Answer
(B) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है205. निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?
(A) अलप विराम
(B) अवतरण
(C) निर्देशक चिह्न
(D) पूर्ण विराम
Get Answer
(B) अवतरण206. इनमें कौन-सा विराम चिह्न ऐसा है जो हिन्दी में अंग्रेजी भाषा से नहीं लिया गया है ?
(A) ,
(B) ?
(C) ;
(D) ।
Get Answer
(D) ।207. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ?
(A) राम के धनुष भंग करते ही
(B) दूसरे राजाओं के
(C) वक्ष पर साँप लोटने लगे
(D) कोई त्रुटि नहीं
Get Answer
(C) वक्ष पर साँप लोटने लगे208. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ?
(A) तुम कक्षा में आते हो
(B) कोई त्रुटि नहीं
(C) साथ क्यों नहीं लाते
(D) तो तुम्हारी पुस्तक
Get Answer
(D) तो तुम्हारी पुस्तक209. समुद्र मंथन करना का अर्थ है ?
(A) घोर तप करना
(B) कठोर परिश्रम करना
(C) दृढ प्रतिज्ञा करना
(D) उद्देश्य को प्राप्त करना
Get Answer
(B) कठोर परिश्रम करना210. विरोध करना के लिए सही मुहावरा है ?
(A) सिर झुकाना
(B) सिर उठाना
(C) सिर कटाना
(D) सिर चढ़ाना
0 Comments
You Have Any Questions?