301. किस शब्द में 'आवा' प्रत्यय नहीं है ?
(A) लावा
(B) भुलावा
(C) दिखावा
(D) चढ़ावा
302. 'अनुवाद' में प्रयुक्त उपसर्ग है ?
(A) अन
(B) अनु
(C) अव
(D) अ
303. हिन्दी में 'कृत' प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?
(A) 30
(B) 42
(C) 50
(D) 28
304. 'कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) संज्ञा
305. सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?
(A) इ
(B) आनी
(C) धानी
(D) ई
306. दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A) समास
(B) छंद
(C) संधि
(D) अव्यय
307. समास का शाब्दिक अर्थ होता है ?
(A) विस्तार
(B) विच्छेद
(C) विग्रह
(D) संक्षेप
308. निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?
(A) चक्रपाणि
(B) नीलोत्पलम्
(C) माता-पिता
(D) चतुर्युगम्
309. जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?
(A) द्विगु
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व
310. दीनानाथ में कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु
(A) लावा
(B) भुलावा
(C) दिखावा
(D) चढ़ावा
Get Answer
(A) लावा302. 'अनुवाद' में प्रयुक्त उपसर्ग है ?
(A) अन
(B) अनु
(C) अव
(D) अ
Get Answer
(B) अनु303. हिन्दी में 'कृत' प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?
(A) 30
(B) 42
(C) 50
(D) 28
Get Answer
(B) 42304. 'कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) संज्ञा
Get Answer
(B) क्रिया305. सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?
(A) इ
(B) आनी
(C) धानी
(D) ई
Get Answer
(D) ई306. दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A) समास
(B) छंद
(C) संधि
(D) अव्यय
Get Answer
(C) संधि307. समास का शाब्दिक अर्थ होता है ?
(A) विस्तार
(B) विच्छेद
(C) विग्रह
(D) संक्षेप
Get Answer
(D) संक्षेप308. निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?
(A) चक्रपाणि
(B) नीलोत्पलम्
(C) माता-पिता
(D) चतुर्युगम्
Get Answer
(B) नीलोत्पलम्309. जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?
(A) द्विगु
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व
Get Answer
(B) बहुव्रीहि310. दीनानाथ में कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु
0 Comments
You Have Any Questions?